Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी पद से हटाए गए अविनाश पांडे, अजय माकन को कमान | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 113

The political crisis in Rajasthan may have come to an end, but the Congress is still in turmoil. It has just been reported that the Congress has removed Avinash Pandey from the state in-charge of Rajasthan Congress with immediate effect. In his place, Ajay Maken will be the new incharge of Rajasthan Congress. Congress General Secretary KC Venugopal has issued this order.

राजस्थान का सियासी संकट भले थम गया हो, पर कांग्रेस में अभी उठापटक जारी है. अभी-अभी खबर आई है कि कांग्रेस ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पद से अविनाश पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इनकी जगह अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी होंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये आदेश जारी किया है.

#RajasthanCrisis #AvinashPandey #AjayMaken